कानपुर । आदर्श लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी वा लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी कानून लाकर पूरे देश के किसानों को आन्दोलन करने के लिए मजबूर कर दिया । दिल्ली,पंजाब, हरियाणा एव़ं उत्तर प्रदेश के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर,रोड जाम कर किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए सरकार से बराबर मांग कर रही है लेकिन सरकार हठधर्मिता पर काम कर रही है । दोनों नेताओं ने आगे कहा कि जंतर-मंतर में किसान आन्दोलन को हम समर्थन करते हैं । केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसान विरोधी कानून वापस लेकर आन्दोलन को समाप्त कराये । देश का किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा केन्द्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ कर किसानों की सुने और उनकी समस्या का निराकरण करे ।
Leave a Reply