कानपुर । किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में किसान स्वाभिमान यात्रा जो कि पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही थी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोनू पटेल के नेतृत्व में यह यात्रा 11 दिसंबर को कानपुर के घाटमपुर में प्रवेश हुए थे टॉर्च स्वागत होते हुए केशव पुरम आवास विकास में रात्रि विश्राम के बाद, दुर्गा पार्टी लाइन में प्रेस वार्ता की उसके बाद जब यात्रा उन्नाव के लिए प्रस्थान किया तो शुक्लागंज गंगा पुल पर उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव सदस्यों व विभिन्न थानों की फोर्स ने किसान स्वाभिमान यात्रा को रोक कर के हम सभी किसान कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है यात्रा के जीटी रोड बिल्हौर कन्नौज की ओर डायवर्ट कर दिया है यात्रा में प्रशासन ने उन्नाव में जाने से पूर्ण रूप से रोक लगा दी है यात्रा के साथ में पुलिस प्रशासन उन्नाव की फोर्स साथ में चल रही है यात्रा को कहां ले छोड़ेंगे पता नहीं अभी हम सब पुलिस के अंडर स्टेट में है, हमारे साथ में किसान प्रदेश अध्यक्ष तरुण पटेल, ऋषि कश्यप, विशाल राजपूत, घनश्याम यादव, अमित गंगवार, अक्षर ठाकुर, आदि लोग हैं ।
Leave a Reply