शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
आज दिनाक 25 मई को नगर में लॉक डाउन के चलते ब्लड की भारी मात्रा में कमी को देखते हुए *ह्यूमन काइंड वेलफेयर* दूसरा रक्तदान शिविर शाम 4 बजे से रात्री 8 बजे तक आई.एम.ए ब्लड बैंक परेड में आयोजित किया गया जिसमे 40 से अधिक रक्त दाताओं ने स्वेक्षा से रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन एवं संयोजन डॉ.मोहम्मद शकील द्वारा किया गया।
बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्होने रमज़ान के पूरे तीसों रोजे रखें औऱ आज़ ईद वाले दिन रक्तदान कर ईद मनाई
इसी कड़ी मे सुतर ख़ाना निवासी शबान राईनी जिन्होने रमज़ान के पूरे तीसों रोजे रखें औऱ आज़ ईद के मुक़द्दस मौके पर रक्तदान किया औऱ उन्के साथी मित्र *ऋषभ* (बिट्टू )ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर जन्मदिन क़ो यादगार बना दिया जिसकी सभी तरफ़ तारीफ़ हो रहीं हैं
संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन ने वार्ता करते हुए बताया कि इस आपातकाल समय मे हम और ह्यूमन काइंड वेलफेयर का पूरा परिवार हर सम्भव प्रयासों से देश के साथ खड़ा है
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अबुल हसन, अबरार अली, डॉ.मोहम्मद शकील,डॉ.ज़ीशान अंसनरी,डॉ रफ़ी उद्दीन वारसी,अबू सुफ़ियान बुख़ारी,अलवीना सिद्दीकी, हबीब खान, फ़ैज़ बेग, अनिल मौजूद रहे।
Leave a Reply