
कानपुर । नारी शक्ति मिशन के तहत कानपुर कमिश्नरेट के सभी थानो मे एक दिन के लिए छात्राओं को थानाध्यक्ष बनाया गया।जिसमे थाना बाबूपुरवा में 01 घण्टे के लिए प्रभारी निरीक्षक का चार्ज कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी अलीजा शकील पुत्री शकील अहमद निवासी 132/169 बाबूपुरवा द्वारा लिया गया जिनके द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात आदि का निरीक्षण किया गया ।एवं दौराने चार्ज प्रभारी निरीक्षक के आवेदिका भानू पत्नी कन्ही लाल निवासी 133/455 बगाही भट्टा द्वारा अपने पति के विरुद्ध शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें शीघ्र ही दोनो पक्षो को थाना बाबूपुरवा बुलाकर दोनो पक्षो को समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु दोनो पक्ष तैयार नही हुए, जिसमें आवेदिका के पति के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय प्रेषित किया गया तथा आवेदक फैजान पुत्र मो0 हनीफ निवासी 130/480 बाबूपुरवा थाना आए जिनके द्वारा शादी की परमीशन के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अलीजा शकील द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
Leave a Reply