कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले 28 मार्च 2021 को बासमण्डी के इकबाल लाइब्रेरी में सुबह 10 बजे से कुरआन की 26 आयतों मे जिहाद का सही महफूम विषय पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमे जयपुर से हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही कुरआन की आयतों मे जिहाद का सही मायने पर विस्तार से चर्चा करेंगे और पवित्र किताब कुरआन की अज़मत, और उसका सही संदेश की व्याख्या करेगें यह जानकारी आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी ।
जबकि सेमिनार की शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी करेगें सदारत शहर के मशहूर ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शाहिद करेगें । निज़ामत मौलाना हस्सान कादरी करेगें मौलाना सालिम मिस्बाही, सुरेश गुप्ता, धनीराम बौद्ध, महंत अरुणपुरी महाराज, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह मानू कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
Leave a Reply