कानपुर । शोएब अली की बेटी के कुरान मुकम्मल होने की खुशी में जलसे का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के नामचीन लोगों ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही साथ बच्ची का हौसला अफजाई की । कार्यक्रम की सदारत हसीब अख्तर निजामत नफीस नूरी ने की । मुख्य अतिथि के रूप में काजी शहर मौलाना मुस्ताक मुशाहिदी का फुल मालाओं से स्वागत किया गया । गुचिश्ता शब सय्यद अयाज अली एडवोकेट हाई कोर्ट के निवास बेनाझाबर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । काजी ए शहर ने अपनी तकरीर में कहा कि इंसान को नेक अमल करने चाहिए आपके अमल ही आपकी जिंदगी को सुधरेंगे । हक और ईमान की खाने वाले कभी किसी के सामने नहीं झुकते जमा नाम के सामने झुकता है हम सबको सही अमल करना चाहिए । किसी गरीब की मदद करने से कम नहीं होता अल्लाह खुश होकर 100 गुना बढ़ा कर अपने बंधुओं को देता । मौलाना की तकरीर सुनकर महफिल में बैठे लोगों ने इमरत हासिल की और सच्चे दिल से तौबा की ।
Leave a Reply