कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश कि महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त कानपुर आसिम अरुण को उनके कैंप कार्यालय मे सौंपा गया । जिस में कहा गया कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है भारतीय संविधान के अनुसार हमारे मुल्क में सभी धर्म के लोग अपनी पूरी धार्मिक स्वतंत्रता के साथ रहते हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग सद्भावना का संदेश देते हुए आपस में मिल जुल कर रहते हैं जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी प्रधानमंत्री राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश हम मुसलमानाने कानपुर कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में 6 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप पीड़ित साबिया सैफी की निर्मम हत्या कर हैवानियत की सारी हदें पार की गैंग रेप कर लगभग 50 जगह चाकू मारी गई । दिल्ली के जंतर मंतर पर पैग़म्बरे इस्लाम व मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व टीवी चैनल पर बैठकर गलत बयानी करने वाले लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जाए । क्योंकि उन्होंने देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है कुछ वर्षों से साजिश के तहत महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है जो लोग भी किसी के धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के महापुरुष की शान में गुस्ताखी करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही केंद्र सरकार और देश की राज्य सरकारे इस पर विशेष कानून बनाएं महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी इस्लाम खान आजाद, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना असगर यार अल्वी, मौलाना जियाउर रहमान, अखलाक अहमद डेविड, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मौलाना तहसीन रजा कादरी, कारी अब्दुल मुततलिब, हाजी सलाउद्दीन वसीक बेग, कारी एहसान कारी मतलूब आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply