● चीन को दिया जाए मुंहतोड़ जवाब-महबूब आलम खान
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वाधान में शहर काजी कानपुर आलम रजा खान नूरी के नेतृत्व में मुस्लिम धर्मगुरु व बुद्धिजीवियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिलकर चीन द्वारा भारत पर किए गए हमले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि चीन द्वारा भारत पर किए गए कायराना हमले में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत पर भारतीय मुसलमानों में गम और गुस्से का माहौल है। हमारी मांग है चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए साथ ही चीनी सामान का आयात बंद किया जाए भारतीय सैनिकों पर कायराना हमले को लेकर देशभर में गम व गुस्सा है पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत व चीन के जवानों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर देश भर में लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है। जिस तरह से लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर व चीनी झंडे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, वह जगजाहिर है पूरी दुनिया को भी एहसास हो गया है कि हम अब चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम किसी को भी अपनी1 इंच जमीन कब्जा नहीं करने देंगे चाहे हमें अपनी जान ही क्यों ना देना पड़े भारत-चीन बॉर्डर पर झड़प हुई तो हर भारतीय के मन में गुस्सा फूट पड़ा ऐसे में हम संकल्प लेते हैं की हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी भारत की जनता से अपील है कि चीन और चीन के बने उत्पादों का बहिष्कार करें हां इस बात का ख्याल रखा जाए की जो सामान हमने अपनी गहड़ी मेहनत की कमाई से खरीदा है उसे नष्ट ना करें लेकिन आगे से कोई चीन का सामान ना खरीदा जाए तथा हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, चीन की इस धोखेबाजी के लिए चीन के उत्पादों पर रोक लगाई जाए और चीन से होने वाले सभी व्यापार को खत्म कर दिया जाए।पूर्ण बल्कि भारतीय सेना को आदेश देने का समय है कि वो चीन को खदेड़ कर जवानों की शहादत का बदला ले और चीन के अहंकार को धूल चटा दे, देश का मुसलमान इस आपात स्थिति में भारतीय सेना व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी,महबूब आलम खान,इस्लाम खान आजाद,डॉ निसार सिद्दीकी,कारी अब्दुल मुत्तलिब, मौलाना शाह आलम बरकाती,मौलाना जियाउर रहमान,शारिक सिद्दीकी,मुफ्ती शाकिब अदीब,मुफ्ती रफी अहमद,कारी सगीर आलम हबीबी,नावेद खान,अल्ताफ आलम आदि ।
Leave a Reply