मो.अनीस/आज़म महमूद
कानपुर । कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है जिस को आज प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कही भारत ने कोरोना संक्रमण की संख्या को बढ़ते देख लॉक डाउन भी 3 मई तक कर दिया गया है । कोरोना को हराने में शासन प्रशासन जी जान से लगा हुआ है । कोरोना का इस लड़ाई में कानपुर नगर निगम भी खड़ा हुआ है । शहर को स्वच्छ बनाने और इस महामारी को रोकने के लिए कानपुर शहर नगर आयुक्त की पहल पर सभी जोनल अधिकारियों को आदेश दिए गए की अपने अपने क्षेत्रों में कूड़ा घरों की साफ सफाई के बाद सभी कूड़ा घरों में रंगोली बनाई जाय । नगर आयुक्त का आदेश का पालन करते हुए जोन 3 जोनल अधिकारी अरविंद यादव ने ईदगाह बगाही बेगुमपुरवा के कूड़ा घर में सफाई कर्मचारियों द्वारा चुना,गेरू आदि से रंगोली बनाई गई जिस के साथ मे कोविड19, नगर निगम,वैलकम लिखा गया जो क्षेत्र में लोगो का चर्चा का विषय रहा ।
Leave a Reply