कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा के तत्वाधान में आज मछलियां जामा मस्जिद के पास सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया । पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने केक काटकर 82 वां जन्मदिन मनाया केक काटने के बाद नारे लगे मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद,अखिलेश यादव जिंदाबाद,लाल सिंह तोमर जिंदाबाद वहीं पर लाल सिंह तोमर ने केक काटने के बाद सभी नौजवानों बुजुर्गों व क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों को एकजुट होकर तैयार होकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है । जन्मदिन मनाने वालों में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव पूर्व महासचिव अजमेरी सिद्दीकी विधानसभा सचिव सलमान शाह वार्ड 63 के अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन सानू विधानसभा सचिव रेहान अंसारी वार्ड 68 के अध्यक्ष उस्मान अंसारी रजत निगम व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।
Leave a Reply