कानपुर । नागरिकों की सुरक्षा का दम भरने वाला नागरिक सुरक्षा विभाग अपने ही स्वयंसेवकों की जान से खिलवाड़ कर रहा है ।
नागरिक सुरक्षा विभाग ने बगैर सुरक्षा इंतजाम किए अपने स्वयंसेवकों को कोरोना से जंग लड़ने के लिए मैदान में भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग ने अपने स्वयंसेवकों को मात्र मास्क देकर प्रवासी मजदूरों(जो ट्रेन व बस आदि से अपने घरों को जा रहे हैं) की सुरक्षा हेतु ड्यूटी लगा दी है। परंतु उन स्वयं सेवकों को मात्र मास्क ही दिया है,जिससे उन स्वयं सेवकों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है ।
सूत्रों की मानें तो नागरिक सुरक्षा विभाग को कोरोना से जंग लड़ने के लिए सरकार द्वारा फंड की व्यवस्था की गई है,परंतु उस फंड को अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा हेतु इस्तेमाल कर सैनिटाइजर आदि खरीद लिया है।सरकार से मिले फण्ड से अधिकारी खुद को ही सुरक्षित कर रहे हैं,तो वही ड्यूटी कर रहे स्वयं सेवकों की सुरक्षा के लिए विभाग के पास मास्क के अलावा कुछ नहीं है ।
सुरक्षा उपकरण के बारे में स्वयं सेवको से पत्र द्वारा पूछने पर पता चला कि यह मास्क भी उनके अपने हैं विभाग द्वारा उनको मास्क भी नहीं दिया गया ।
इस संबंध है नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी चाही तो किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया ।
Leave a Reply