ध्रुव ओमर
कानपुर । जब मनुष्य की सेवा के लिए बनाई गई कोई भी वस्तु मनुष्य को ही नुकसान पहुचने लगे तो मनुष्य का आक्रमक होना स्वाभाविक है । जी हां हम बात कर रहे है शहर के कानपुर इलेक्ट्रिकसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) की इस सरकारी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ने का डर बना हुआ है । केस्को की लापरवाही से करंट से चिपक कर मरने का सिलसिला अब आम आदमियों तक पहुँच गया है ।केस्को की लापरवाही का ही नतीजा है कि झुके खम्भे को सही कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद को वहां के निवासियों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । तथा क्षेत्रीय विधायक इस विभाग की लापरवाही का मुद्दा विधान सभा मे उठाने की बात कर रहा है । इतना सब होने के बाद भी इस विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कान में जूँ तक नही लेंगी ।
इसी माह में शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास खम्भे में करंट उतरने से 3 गाये की मौत हुई वही बजरिया के पास एक ही स्थान पे अलग2 दिन में दो मौतें हुई एक ही जगह पे बार बार हादसे हो रहे है उस पे कोई कार्य नही हो रहा इस से बड़ा इस विभाग की लापरवाही का उदाहरण क्या होगा ?
कुछ समय पहले बाबूपुरवा में एक गाय करंट में चिपक के मर गई थी जिस की सूचना सबस्टेशन में दी गई थी उस के बाद भी कई घण्टो तक इस विभाग का कोई भी ज़िम्मेदार नही पहुँचा ऐसे न जाने कितने उदाहरण हैं । जानवरों के साथ हो रहे हादसों से भी ये विभाग नही जागा अब इस विभाग की लापरवाही का भुगतान शहर वासियों को अपनी जान गवां के चुकानी पड़ रही है ।
इस विभाग की नींद अब भी न खुली तो शहर की शांति व्यवस्था को खतरा हो सकता है जिस का उदाहरण बीते शनिवार को एक हादसे के बाद बजरिया में देखने को मिला घटना क्रम कुछ इस तरह था ।
शहर के बजरिया इलाके में केस्को की लापरवाही के चलते एक 50 वर्षीय आदमी की बिजली बॉक्स में चिपककर मौत हो गयी | इससे पहले भी इसी इलाके में एक महिला की करेंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है | दो मौतों के होने की वजह से स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने मृतक के शव को बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया | लोगो में केस्को के प्रति इतना गुस्सा था की उन्होंने आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया | मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों समझा कर मामले को शांत कराया |
शहर में केस्को की तरफ से बिजली के तारो को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है और बिजली कनेक्शन देने के लिए जंक्शन बॉक्स लगाया जा रहा है लेकिन बॉक्स लगाने में लापरवाही बरतने के चलते अब लोगो की जान जा रही है | कुछ ऐसा ही हुआ पान विक्रेता सुरेश सोनकर के साथ | सुरेश सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो बगल में लगे बिजली के पोल में चिपक गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी | स्थानीय लोगो ने केस्को पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया | सैकड़ो की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगो ने आसपास की सभी दुकानो को बंद करवा दिया | मौके पर पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने केस्को को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि इस इलाके में बिजली की चपेट में आकर दो मौते हो चुकी है | स्थानीय सपा विधायक का कहना है की केस्को को तीन फुट निचे बिजली की केबिल डालनी चाहिए थी लेकिन केबिल को छै इंच पर डाल दिया गया |स्थानीय सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने केस्को की लापरवाही से हुयी मौतों को लेकर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात भी कही |
शनिवार की घटना के अगले दिन रविवार को थाना कर्नलगंज के अंतर्गत अंडर ग्राउंड लाइन ऊंची सड़क जनाजे वाली मस्जिद के करीब लगे बॉक्स में करंट आने से युवक करंट की चपेट में आते आते बचा जनता में बहुत ही ज्यादा आक्रोश बढ़ गया वार्ड 110 के पार्षद मोहम्मद मुरसलीन खां उर्फ भोलू ने मौके पर पहुंचकर जनता को शांत कराया और इस बात का आश्वासन दिया अगर केस्को ने अंडर ग्राउंड लाइन को जल्द से जल्द नहीं सही कराया तो तीन-चार दिन के अंदर DM साहब को इस बारे में ज्ञापन देंगे और फिर भी अगर केस्को नहीं जागा तो धरना प्रदर्शन करेंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी से भूमिगत लाइने से बिजली मानसून के माह बीत जाने के बाद शुरू करने बॉक्सों को नालियों व घरों सेदूर लगाने केस्को की लापरवाही की वजह से जान गवाने वालो की मुआवजा देने व भूमिगत लाइन डालने में नियमो की अनदेखी करने व भ्र्ष्टाचार की जांच के निर्देश की मांग की ।
ऐसा नही की केस्को के कर्मचारी काम नही करते व लोगो को सुविधा नही देते काम एवं सुविधा उन ही लोगों को देते है जो इन को माहवारी देता है । ऐसा ही एक सुविधा शुल्क देने वाला परेड नई सड़क स्तिथ अवैध रुई की धुनाई का कारखाना खुला है । जिस पे सरकार द्वारा रोक लगाई गई है । परंतु केस्को के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से विधुत कनेक्शन 1किलो वाट का 2011 से दे रख्खा है जब कि इस पे मोटर 3hp की लगती है यही नही अगर खम्भे से तार निकल जाता है तो बिना शिकायत के केस्को के कर्मचारी उसी दिन ठीक कर के चले जाते हैं । ये है ना सुविधा शुल्क का कमाल ये मामला तो एक बानगी भर है । ऐसे न जाने कितने अनगिनत मामले है
Leave a Reply