कानपुर । घरेलू बिजली तीन रु० प्रति यूनिट करने, अप्रैल 2020 से जुलाई 2021 तक बिजली बिल हाफ करने, केस्को के भ्रष्टाचार व स्मार्ट मीटर से हो रही जनता को परेशानियों के विरोध में उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को राजपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया ।
उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आलोक तिवारी से मिला प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उ० प्र० में सबसे अधिक मंहगी बिजली के बोझ ने यूपी की जनता को दबा दिया यूपी में मार्च 2020 कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने बिजली की दरो में बढ़ोत्तरी कर मध्यमवर्ग की कमर तोड़ दी थी घरेलू बिजली 3 रु० प्रति यूनिट करने के साथ मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक बिजली बिल हाफ कर बढ़ा जमा हुआ बिजली बिल आगे के बिलो में सम्मलित कर जनता को राहत दी जाए। केस्को बिजली के बिलो में गड़बड़ी लापरवाही में नं० एक है व उपभोक्ताओं को परेशान करने मे सबसे आगे रहता है केस्को के अधिकारी/कर्मचारी स्वयं बिजली बिल की रीडिंग में खेलकर सरकार को लाखो रु० का नुकसान पहुंचाकर पैसा अपनी जेबो में भर रहे है। स्मार्ट मीटरो में जबरदस्त गड़बड़ियां है बिजली बिल जमा होने के बाद बिजली काट दी जाती है स्मार्ट मीटर मोबाइलों से जुड़े होने के बावजूद उपभोक्ताओं को मोबाईल पर कोई जानकारी नही दी जाती, बिना उपभोक्ताओं को जानकारी दिये पोस्टपेड मीटरो को प्रीपेड किया जा रहा है आन लाइन बिजली का बिल जमा करने की केस्को की वेबसाइट खुलती नही 10 रु० से 100 रु० बैलेंस माइनस होने पर बिजली काट दी जाती है प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कम से कम 2 हज़ार माइनस होने पर ही कनेक्शन काटे उपभोक्ता तो प्रीपेड मीटर हटाने की बात कह रहा है या व्यवस्था में सुधार करे या पुराने मीटर ही वापस लगाए जाए, केस्को सब स्टेशनों पर दलालो का बोलबाला है मीटर लगवाने बिजली का बिल कम करने कनेक्शन कराने में मानक दलाल तय करता है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों की भ्रष्टाचार की जाँच कराकर उन पर कड़ी कार्यवाही हो उसी से सम्बंधित राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौपा अपर नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन को आज ही राजभवन लखनऊ भेजने का भरोसा दिया।ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, शबनम आदिल, शफाआत हुसैन डब्बू, मोहम्मद अफज़ल, हसीना बेगम, मोहम्मद मुबश्शीर, रानी कश्यप, कौसर अंसारी, एजाज़ रशीद, सैफी खान आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply