कानपुर । कानपुर नगर में कैरम प्रतियोगिता खान कैरम क्लब बेगमगंज रेल पटरी क्षेत्र से अफ्फान खान एवं बाबू पुरवा से रईस के बीच कैरम प्रतियोगिता संपन्न खान कैरम क्लब मैं संपन्न हुआ जिसमें रनर के तौर पर रईस एवं विनर अफ्फान ने बाजी मार कर कानपुर नगर का कैरम प्रतियोगिता में गौरव बढ़ाया । शकील कैरम चैंपियन ने प्रथम कानपुर प्रतियोगिता के विनर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विनर अफ्फान बताया कि बचपन से ही मुझे कैरम खेलने की प्रेरणा पिता से मिली अपने माता-पिता का धन्यवाद करता हूं कि आज उनके आशीर्वाद से मुझे प्रथम पुरस्कार मिला आगे और भी कैरम प्रतियोगिता में भाग लेकर कानपुर के साथ-साथ और जिलों में भी खेल कर भारत का नाम ऊंचा करूंगा । मुख्य रूप से मेराब शकील चैंपियन, मनवा, मो वासिक आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply