कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)। कानपुर शहर की ऐसी सखिशयत जिन्होंने अपनी परवाह ना करते हुए समाज में फैली इस वैश्विक महामारी की भारत में आई दूसरी लहर में भी मानवता का जीता जागता चेहरा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) है ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) के पास जो भी जरूरतमंद पहुंचा अपनेपन के साथ उसकी हर संभव मदद की गई हॉस्पिटल में भर्ती कराने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर दवा कच्चा राशन थोड़ी बहुत पैसों की मदद भी की अपनी टीम के साथ की और कई उपकरण आदि की पूरी व्यवस्था स्वयं बाहर निकलकर की उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की हॉस्पिटल में स्वयं जाने के कारण वह भी स्वयं की सुरक्षा नहीं कर पाई और थोड़ा स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह घर से निकल नहीं रही फिर भी उन्होंने फोन से और मैसेज व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद की अभी तक कई परिवारों को इस महामारी के दौरान में भी राहत पहुंचाई है लगातार मरीजों के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सलाह एवं उपचार की जानकारी भी लेती रही ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके उनका कहना है कि ओम जन सेवा संस्थान समाज के हर गरीब व जरूरतमंदों के परिवार के साथ हैं हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसीलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूरी है इसीलिए हमारी एवम् हमारी टीम की तरफ से आप सभी से निवेदन है की मार्क्स जरूर लगाएं और हो सके तो घर से कोई जरूरी काम हो तभी निकले वरना घर पर हैं सुरक्षित रहें
Leave a Reply