कानपुर । शुक्रवार।विश्व पर्यावरण दिवस (5जून) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर नगर के पदाधिकारियों द्वारा बी एस ए कार्यालय प्रांगण में कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बताते चलें कि सत्र 2021 में मार्च माह से अब तक 27 प्राथमिक शिक्षक कोरोना से संघर्ष करते हुए दिवंगत हो गए ।जिनमें से कुछ चुनाव ड्यूटी के दायित्व का निर्वहन करने या इलाज के दौरान या ऑक्सीजन के अभाव में नहीं रहे ।
वृक्षारोपण अभियान को सुरेन्द्र मैथानी विधायक गोविंद नगर ने बीएसए कार्यालय प्रांगण में प्रारंभ किया उन्होंने कहा शिक्षकों के सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और यही वजह जो कि हम सभी मिलकर उन शिक्षकों की स्मृति में वृक्षारोपण के इस पुण्य कार्य को निरंतर करेंगे । जिससे इस धरती पर प्राणवायु की कोई कमी न हो और प्राकृतिक संतुलन बेहतर हो सके । दिवंगत शिक्षकों की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण अभियान के प्रेरणस्रोत शैलेन्द्र द्विवेदी प्रांतीय संयुक्त महामंत्री ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ आज ही के दिन से प्रारंभ हो गया है और यह निरंतर चलता रहेगा इस क्रम में सोमवार 7 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दिवंगत माध्यमिक शिक्षकों की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण किया जाएगा । द्विवेदी ने मांग की कि शिक्षकों के परिवारों को अनुग्रह राशि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 1 करोड़ रुपए की दी जाए और अंतिम देयकों के भुगतान तत्काल किए जाएं । द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान शिक्षा कार्यालयों से प्रारंभ होते हुए संबंधित शिक्षकों के ब्लॉक और उनके विद्यालयों तक जाएगा । उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आवाहन किया कि जो लोग इस महामारी में नहीं रहे उनकी स्मृति में वृक्ष अवश्य लगाएं । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएफओ अरविन्द सिंह,बीएसए पवन तिवारी,संगठन के वरिष्ठ नेता,प्रताप कटियार, डॉ मनोज अवस्थी, मो शाहिद, आदित्य द्विवेदी, अम्बरीष ,सर्वेश त्रिवेदी,राजेश कुमार यादव, जय सिंह,अरविंद सिंह ,राहुल कुमार मिश्रा,रमेश चंद्र पांडेय, शैलेन्द्र अवस्थी, डॉ ए बी जायसवाल, डॉ विपिन कौशिक आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply