कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने कानपुर नगर के मूल्यांकन केंद्रों राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर केके गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर मोहन विद्या मंदिर गम इंटर कॉलेज गोविंद नगर संगठन के पदाधिकारियों के साथ शारीरिक दूरी तथा कोरोना से बचाव के तमाम इंतजामों के साथ मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा शिक्षकों से अपील करते हुए कहा इस कोरोना काल में हमारे सभी शिक्षक साथी सरकार द्वारा एवं जाने-माने चिकित्सकों द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत अपने आप को सुरक्षित रखें । यादव ने भी मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के हैंड सैनिटाइज कराते हुए उनके हालचाल लिए इसी बीच अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा की शिक्षक अपने कार्य के प्रति सच्ची ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहा है सरकारों को भी चाहिए कि शिक्षकों की जो लम्बित समस्याएं को निस्तारित कर एवं उनके पारिश्रमिक दरों को सीबीएसई के बराबर देकर उनकी हौसला अफजाई करें भ्रमण के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई महामंत्री चंद्रभान कटियार,शशि बाजपेई,अशोक त्रिपाठी आदि लोग साथ रहे ।
Leave a Reply