हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र मे अच्छी कानून व्यवस्था से क्षेत्री जनता ने ख़ुश होकर अपने अपने घरों से थाना प्रभारी व उनकी टीम पर कि फूलो कि बारिश
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
मेरा यार हँस रहा है बारिश कि जाय य़े गाने क़े बोल आजकल अधिकतर नव युवकों क़े जुबा पर सुनने क़ो मिल जाएगा लेकिन आज इसी गाने से मिलता जुलता नजारा देखने क़ो थाना हरबंस मोहाल क़े हुलागँज क्षेत्र मे मिला कि मेरा क्षेत्र हँस रहा है कानून क़े रखवालों पर फूलों कि बारिश कि जाय ।
कानपुर । वैसे तो अक्सर यह देखा जाता है कि जिले का आम आदमी हो या फिर व्यापारी वर्ग पुलिसिया कार्यशैली से लोग खुश न होकर बल्कि उनकी खामियां निकालते रहते हैं । मगर कानपुर में नजारा कुछ अलग था, यहां पर कमिश्नरी लागू होने के बाद बदली पुलिसिया कार्यशैली से लोग इतना सन्तुष्ट हुए कि जिस पुलिस विभाग के बारे में वह बुरा भला कहते थे, उन्हीं का आज सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया । आप को बता दे कि सुपर कॉप कहे जाने वाले हरबंस मोहाल इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा का हूला गंज व्यापार मंडल ने कोरोना कर्फ़्यू के दौरान जनता की सेवा करने पर उन्हें व उनकी टीम को सम्मानित किया। व्यापारियों ने उनको फूल माला पहनाकर घरो के ऊपर से फूलों की वर्षा की। जिसमे इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए जनता से अपील की बिना मास्क के कोई बेवजहा सड़को पर मत घूमे बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले और बिना मास्क के कोई भी दुकानदार, किसी को कोई सामान नही देगा और दो गज की दूरी बना कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करेगा ।
Leave a Reply