क्या करोना महामारी के सामूहिक संक्रमण के दौर में भारत ?..ज्योति बाबा
कानपुर । स्वास्थ्य सेवाओ के मामलों में भारत 145 वे पायदान पर है इस कसौटी पर बांग्लादेश,श्रीलंका,भूटान इत्यादि से भी पीछे है,विशेषज्ञों की माने तो भारत कोरोना सामूहिक संक्रमण के दौर में पहुंच चुका है इसलिए सभी लोगों को कोरोना कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और ज्यादा से ज्यादा एकांतवास का पालन करें, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी शीर्षक क्या भारत कोरोना सामूहिक संक्रमण दौर में पहुंच चुका है ? पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं । ज्योति बाबा ने कहां कि इस दौर में पहले से कई गुना ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी, क्योंकि अभी कोई वैक्सीन इलाज हेतु नहीं बनी है । जिस देश में लोगों को कोरोना से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए कहां जा रहा है वहां मात्र 43 फ़ीसदी लोग साबुन से हाथ अपनी गरीबी के चलते धो पाते हैं,हमें क्यूबा जैसे छोटे मुल्क में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं से सीख लेनी चाहिए,जहां प्रति एक हजार आबादी पर 9 डॉक्टर हैं संक्रमण के इस दौर में छोटा मुल्क क्यूबा अमेरिका और चीन जैसे शक्तिशाली राष्ट्र समेत 70 राष्ट्रों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर रहा है,ऑनलाइन संगोष्ठी का संचालन 3 एम एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अमित गुप्ता ने किया ।
अन्य प्रमुख संदेशकर्ता सर्वश्री डॉ शरद बाजपेई,दीप कुमार मिश्रा सी0ए0उमेश शुक्ला,सचिन साहू,पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव,शिक्षक दिलीप कुमार सैनी इत्यादि थे ।
Leave a Reply