उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कोरोना पाजिटिव मरीज जब ठीक होकर आये तो सभी उसका सम्मान करें हौसला बढ़ाए
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । सर्किट हाउस में सूबे के मुखिया कानपुर प्रभारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर मे कोरोना की भयावह स्तिथि पर खेद व्यक्त किया ।
डिप्टी सी.एम. ने कमिश्नर आई जी. डी आई जी डी एम, सी.एम ओ नोडल अफसर .कोरोना सेल एस पी ट्राफिक व क्षेत्राधिकारी कोरोना सेल सूक्ष्म प्रकाश को कहा आप लोग निश्चय कड़ी मेहनत कर रहे लेकिन उतना अच्छा रिजल्ट नही आ रहा.. जब तक कोरोना पर रोक नहीं लगती अच्छा रिजल्ट नही कहा जाएगा मुझे रिजल्ट चाहिए..
इस मौके पर कैबिनेट मन्त्री सतीश महाना नीलिमा कटियार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले मेयर प्रमिला पाण्डे विधायक सुरेन्द्र मेथानीं भगवती सगर अरुण पाठक प्रदेश महामंत्री भाजपा सलिल विश्नोई पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया सुरेश अवस्थी ने जनता से जुड़े कोरोना से उत्पन्न समस्याओं को डिप्टी सी एम के समक्ष रखा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला से कानपुर महानगर की चर्चा की..इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता बी डी राय.श्रीकृष्ण दीक्षित नम्रता अवस्थी राहुल जायसवाल मोनू पाण्डेय आदि बडी संख्या भाजपाई मौजूद रहे । कोरोना संक्रमण को देखते सुरक्षा व्यवस्था मे लगे सी.ओ सूक्ष्म प्रकाश आलोक सिंह तथा पी.एस पी ओ संजीव दीक्षित मकबूल अहमद ने किसी को डिप्टी सी एम को फूल बुके नहीं देने दिए ।
Leave a Reply