कानपुर । कोविड-19 से जंग कर रहे कोरोना फाइटर्स के सम्मान में स्वयंसेवी संस्था सुरेंद्रनाथ शर्मा फाउंडेशन ने मास्क,सैनिटाइज,ग्लब्स,जूस,बिस्किट,खीर,दालमोठ आदि बांट कर कोरोना फाइटर का मान बढ़ाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था की अध्यक्षा गुंजन शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय बालिका गृह स्वरूप नगर में उपरोक्त सामान कोरोना फाइटर को दिया गया । इस अवसर पर गुंजन शर्मा ने बताया कोरोना की जंग लड़ रहे पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी जिस तरह अपना फर्ज निभा रहे हैं वह सराहनीय है । देश के डॉक्टर अगर कोरोना के मरीज को मौत के मुंह से निकाल कर ला रहे हैं तो वही पुलिसकर्मी हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं उसके साथ मीडिया कर्मी पल-पल की खबर जनता तक पहुंचाते हैं ।
इसीलिए हमारी संस्था ने निर्णय लिया हमें इन कोरोना फाइटर का सम्मान करना चाहिए।विदित हो कि सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन के द्वारा लाक डाउन के समय से ही गरीब परिवारों के लिए कच्चे राशन की व्यवस्था की जा रही है संस्था के द्वारा रोजाना 100 गरीब परिवारों को राशन का सामान उपलब्ध कराया जाता है। उसके साथ गरीबों के खाने की रसोई का इंतजाम भी किया गया है,जहाँ गरीब मजदूर अपने की आग बुझाते है ।
Leave a Reply