● महानगर टीम ने शिवालय में किया दवा एवं जांच का निशुल्क वितरण
कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर लगातार कोरोनावायरस से लड़ने में जुड़ा हुआ है चाहे वह दवा वितरित करना हो या फिर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाना इसी कड़ी में आज प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर कमेटी ने नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में शिवालय में कैंप लगाकर आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क का वितरण किया जितेंद्र जायसवाल ने बड़ी संख्या में राहगीरों को इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क बाटी वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह दवा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित है रुचि कोरोनावायरस से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है जो कि हम समाजवादी अपनी जनता को निशुल्क वितरित कर रहे हैं और साथ ही साथ सड़क चलते हुए लोगों को हम मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं और यह कार्य हम लगातार आगे भी जारी रखेंगे कैंप में बड़ी संख्या में राहगीरों इम्यूनिटी बूस्टर एवं मास्क लिए एवं जितेंद्र जयसवाल और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर महामंत्री फैज़ महमूद नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया आर्य,नगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता,मंत्री गौरव बक्सरिया, मीडिया प्रभारी राजेंद्र मोबाइल जीतू कैथल प्रवक्ता मोहम्मद शारिक आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply