कोरोना योद्धा हमारे समाज के बेशकीमती हीरे जितेंद्र जायसवाल
कोरोना वारियर्स का लगातार सम्मान करने में जुटा प्रांतीय व्यापार मंडल
कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कोरोनावायरस महामारी में जी जान से अपना दायित्व निभा रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने में सम्मान करने में जुटा हुआ है । इसी कड़ी में आज नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में मूलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि यह हमारे समाज के वह अभिन्न अंग वह अमूल्य हीरे हैं जो अपने जी जान की परवाह करे बिना अपना घर बार छोड़े हुए 24 घंटे देश सेवा में तत्पर हैं । हम इनके जज्बे को सलाम करते हैं मूलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जितेंद्र जायसवाल एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग से सम्मान पाकर काफी खुशी हो रही यह हमारा कर्तव्य था कि हमने देश सेवा में अपना योगदान दिया और आगे भी करते रहेंगे इस अवसर पर प्रभारी थाना मूलगंज प्रदीप कुमार जी का प्रशस्ति पत्र दे कर शाल पहना कर सम्मान किया प्रान्तीय व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने अपने साथियों के साथ नगर महामंत्री फैज़ महमूद प्रदेश मंत्री अंकुर गुप्ता मंत्री गौरव बक्सरिया करन साहनी सलमान खान पारष गुप्ता आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply