कोरोना का कहर अभी भी जारी
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर
सीo.कैंट रामकृष्ण चतुर्वेदी ने लापरवाही पर फटकार लगाई हिदायत की कोई भी आ जा नही सकेगा
मीडिया कवरेज पर भी रोक
A C M 2 ने कहा लोग जागरूक हो दूसरे एरिया मे जाकर संक्रमण ना फैलाये
अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित ने कहा लोग लाक डाउन का आदेश नही मान रहे रूटीन की तरह आना जाना जारी है. सख्ती होनी चाहिए ।
लाक डाउन की ढील के बाद तेज़ी से निकल रहें कोरोना पाजटीव ।
वायरस संक्रमण एरिया सुजात गंज हाट स्पाट एरिया का निरीक्षण अपर नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी कैंट आर के चतुर्वेदी ने अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव दीक्षित इंस्पेक्टर रेल बाजार ड़ी बी तिवारी दल बल के साथ आस पास रेडिओ से अलाउंस कराय ।
Leave a Reply