कानपुर-कोरोना जैसी महामारी से आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है । अब कोरोना महामारी से लडाई में विश्विख्यात संस्था रोटरी के सदस्य भी मैदान में उतर आयें है । इसी क्रम में गत दिवस मूलगंज थाना क्षेत्र में रोटरी क्लब कानपुर इलीट के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी दीक्षित द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया । श्री दीक्षित नें बताया की इस वैश्विक आपदा से लड़ने के लिये रोटरी भी अपने भरपुर प्रयास कर रही है,रो0 श्री दीक्षित ने यह भी बताया की उन्होंने रोटरी सहयोगियों के माध्यम से सेनेटाइजिंग मशीन की व्यवस्था कर मूलगंज,खोया बाजर क्षेत्र को सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवीयों के सहयोग से सेनेटाइज कराने का कार्य सम्पन्न किया है ।
Leave a Reply