कानपुर नगर। कोविड-19 महामारी के चलते जिलाधिकारी को ₹51000 की चेक योगेश सचान चेयरमैन दीनदयाल ग्रुप कानपुर द्वारा दिया गया । योगेश ने बताया कि सभी सहयोगियों व सहकर्मियों के साथ पूर्व में भी पीएम केयर फंड एवं परिवर्तन ग्रुप व आर 0एस0एस0 के साथ मिलकर दैवी आपदा से बचाव हेतु सेवाएं देते आ रहे है । ग्रुप के सचिव श्री सौरव सचान ने बताया कि हमें स्वास्थ्य क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिला है, जिसे हम पूरी लगन एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे है । शिक्षा के क्षेत्र में प्ले ग्रुप से इंटर एवं डिग्री की शिक्षा लॉक डाउन शुरू होते ही ऑनलाइन एवं ज़ूम के माध्यम से निरंतर प्रदान कराई जा रही है।
Leave a Reply