कानपुर । जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 के दौरान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों एवं अन्य जनपद /प्रदेश /विदेश से आए व्यक्तियों की पहचान के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है । जिस में स्वास्थ्य ,नगर निगम एवं पुलिस के साथ ही बाल विकास विभाग को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है । जिसमें जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी कार्य कर रहे हैं । इनका एक प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में सामाजिक दूरी अपनाते हुए आयोजित किया गया । समस्त प्रतिभागियों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया ।
शहरी क्षेत्र की समस्त 11 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके शहरी क्षेत्र में कोविड-19 का सर्वे का कार्य कर रही हैं । इस कार्य में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में क्रमश 500 एवं 2000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ रैपिड रिस्पांस टीम की सदस्य के रूप में घर-घर जाकर परिवारों का विवरण एवं क्वॉरेंटाइन सदस्यों का फॉलोअप कर रही हैं । साथ ही करोना के संक्रमण से बचाव के संदेश भी प्रसारित कर रही हैं । वे प्रमुख रूप गर्भवती महिलाओं वाले घरों में खानपान हाथ धोने के बारे में साफ सफाई के साथी आयरन व कैल्शियम की गोलियों का सेवन करने की सलाह भी प्रदान कर रही है । समस्त संपर्क करने वाले घरों में सदस्यों को मास्क गमछा या दुपट्टा का प्रयोग करते हुए दिन में 10 से 12 बार सिर्फ और सिर्फ 6 माह तक के बच्चों को मां का दूध लाने हेतु प्रेरित कर रही हैं। बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं स्वच्छता का ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अन्य जनपदों /प्रदेशों /विदेश से आए सदस्यों के बारे में जिला प्रशासन को समय से अवगत कराया गया जिसके पश्चात उनका हूं संस्थागत क्वॉरेंटाइन कराया गया जाना संभव हो पाया है।
जनपद के सभी 2134 आंगनबाड़ी केंद्रों में शासन से प्राप्त 09प्रकार के पूरक पोषाहार जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 8 ,9एवं 11 मई 2020 को वितरित कराया गया है वितरण में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया है ।
जनपद स्तर पर स्थापित कोविड-19 के केंद्रीय कंट्रोल रूम मैं भी विभाग के 30 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रतिदिन प्रदान कर रहे हैं कंट्रोल रूम में लगभग 15 से अधिक विभागों की अनेकों शिकायतें प्रतिदिन जनता द्वारा टोल फ्री नंबर 1800 1805 159 पर की जाती है जिसे कंट्रोल रूम में 12 टेलीफोन पर उपरोक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा सुना जाता है विवरण दर्ज करने के पश्चात संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया गया जाता है कंट्रोल रूम दिन और रात अनवरत रूप से कार्य कर रहा है जिससे जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्रता पूर्वक हो सके।
समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान शासकीय कार्यवश बस आने जाने के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं।
जनपद में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायक द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप का प्रयोग स्वयं कुल संख्या 1905 किया जा रहा है साथी ही अन्य लाभार्थियों को ग्राम वासियों को भी ऐप के लाभ से अवगत कराते हुए उन्हें भी ऐप के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के माध्यम से शहरी क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सैनिटाइजर मास्क एवं गलब्स इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराई गई है जिससे उनके कार्य करने में सुगमता हुई ।
यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री आशीष शुक्ला जी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग लाभार्थी समूह के लिए पोषण संदेश उपलब्ध कराए गए जिन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तो पहुंचाया गया जिससे उन्हें किस लाभार्थी को क्या सलाह देनी है इसकी पर्याप्त जानकारी प्राप्त हुई ।
मुख्य सेविका संवर्ग कानपुर नगर की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा द्वारा स्वयं मास्क बनाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सरसौल विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रयास को जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर द्वारा सराहा गया है।
ये सारी रूप रेखा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से मोहम्मद जफर खान जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर नगर ने प्रेस नोट जारी कर के बताई और ये विश्वास दिलाया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कानपुर नगर की ओर से हम आपको आश्वस्त करते हैं कि इस कोविड-19 के संक्रमण के समय विभाग आप सभी की सेवा में तत्पर है एवं आपके साथ हैं ।
Leave a Reply