कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू की नेतृत्व में नि:शुल्क मास्क वितरण का आयोजन किया गया । जिस तरह कोविड-19 के मरीज दिन पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं राहत कार्य चल रहे हैं हालात बद से बदतर हो चुके हैं इस वैश्विक महामारी से बचना है तो मास्क पहनकर हम खुद को और दूसरों को भी इस बीमारी से बचा सकते हैं कुछ लोग देखने में आया है कि लापरवाही के कारण मास्क नहीं पहन रहे हैं । ऐसी बातों को मुख्य रूप से रखते हुए संगीत टाकीज़ चौराहे पर मुफ्त मास्क वितरण किए गए । राहगीरों से अपील की गई कि मास्क अवश्य पहने, दो गज की दूरी बनाए रखें, आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से निकले आज लगभग 200 मास्क वितरण किए गए । सपा युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवल जीत सिंह मोनू ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 12:00 तक यह मास्क वितरण का प्रोग्राम निरंतर चालू रहेगा ।
Leave a Reply