कानपुर । शासन-प्रशासन के आला अधिकारी अपने मातहतों को आम जनता से मित्रता वाला व्यवहार निभाने को तथा पब्लिक के समक्ष पुलिसिया छवि को बेहतर करने का पाठ समय समय पर पढ़ाते हैं । परंतु कुछ खाकी वाले आला अधिकारियों का आदेश व पुलिस मित्रता के पाठ को भूल कर खुद को ‘दबंग’ जैसी फिल्मी स्टाइल अपने कार्य क्षेत्र में जीने लगते हैं बस फर्क इतना होता है कि ये फिल्मी ‘दबंग’ विलेन के लिए ‘दबंग’ होता है लेकिन ये सीधी साधी क्षेत्रीय जनता के लिए दबंग होते दिख रहे हैं । खाकी दबंग क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, बदमाशो,रँगबाज़ों,आदि पर तो ‘दबंगई’ नही चलती हाँ सीधी जनता जैसे ठेले वाले,खोमचे वाले,क्षेत्रीय दुकानदारो पर इन की दबंगई खूब चलती है ।
सूत्रों के अनुसार ऐसे ही खाकी की ‘दबंगई’ आज कल शहर के थाना चमनगंज अंतर्गत चौकी तकिया पार्क के चौकी इंचार्ज की खूब चल रही है । इन की दबंगई से क्षेत्रीय जनता त्रस्त हो गई है । और क्षेत्र में इनकी चर्चा वर्तमान में खूब हो रही है ये अपने क्षेत्र में दुकानदारों,रहनेवालो,राहगीरों से गाली गलौच,मारपीट रोज की बात है । ऐसा नही है कि ये इसी क्षेत्र में ये सब कर रहे हैं इस पहले भी ये जहाँ तैनात रहे है इन के ऊपर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं । शहर में सब से ज्यादा हाफ एनकाउन्टर करने के कारण ये महाशय पूरी तरह से ‘दबंगई’ पर उतारू हैं ऐसा क्षेत्रीय जनता का आरोप है ।
इन की बैज़ा हरकतों से अब क्षेत्र वासियो में आक्रोश है जो अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है जिस का सबूत है उसी क्षेत्र के निवासी एवं छात्र नेता शहाबुद्दीन शाह ने अपनी वाल पर “चमनगंज थाने के एक (चौकी इन्चार्ज) अपने क्षेत्र में प्रतिदिन घूम-घूम कर पुलिस कार्यवाही के नाम पर जनता से मारपीट व अभृत भाषाशैली का प्रयोग कर रहें हैं
जनता में आक्रोश व्याप्त है” टैग किया है । छात्र नेता की इस पोस्ट को जहाँ सोशल मीडिया पर स्पोर्ट मिल रहा है । वही इस चौकी इंचार्ज से त्रस्त अपनी पीड़ा भी बयान कर रहे है ।
Leave a Reply