
दानिश खान
कानपुर । शहर मे कडाके की ठंड के चलते सामजिक कार्यो मे रूचि रखने वाले अपना कर्तव्य निभाते हुए कुछ न कुछ सामाजिक कार्य कर रहे है इसी क्रम मे सामाजिक सेवाओ के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक सेवाओं मे सबसे आगे रहने वाला सगंठन पत्रकार क्लब ऑफ इंडिया और आमजनमानस के कार्यो मे सहयोग करने वाली संस्था जगमग स्टीकर के तत्वधान में बकरमंडी चौराहे पर कैंप लगाकर राहगीरों व आम जनमानस के लिए चाय व नाश्ते का वितरण का आयोजन किया गया जहां पर हजारो की तादाद मे लोगो ने चाय की चुस्की लेते हुए सभी का धन्यवाद दिया इस दौरान शीनु शाह,मुर्तजा खान,जीशान सिद्दीकी,दानिश खान,अशफाक अहमद ,गौरव निगम,अरमान अहमद,अंजली ,आदित्य सविता,मो इस्माइल,बाबू आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply