घऱ वालो का रो रो कर बुरा हाल
पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जाँच में जुटी
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । शहर के बर्रा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का कार में शव मिला । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाने की पुलिस घटना की जाँच में जुट गई । बॉडी को फोरेंसिक जांच के बाद जब बाहर निकाला गया तो मृतक की पहचान आशू यादव नाम से हुई । आशू हाल ही में एक मीडिया संस्थान से जुड़ा था । सूत्रों की माने तो आशू 31 दिसम्बर की रात से लापता चल रहा था,जिस की सूचना स्थानीय को दी जा चुकी थी । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 31 दिसम्बर की देर रात आशू बिना बताए रेल बाजार स्थित घर से निकला था और एक जनवरी यानी नए साल के पहले दिन आशू का जन्मदिन भी था । आशू को कई बार फोन भी मिलाया गया लेकिन मोबाइल लगातार बन्द जा रहा था । वहीं पुलिस को मृतक आशु के शव पर कई चोट के निशान मिले हैं । मृतक के शरीर पर चोटों के निशान से प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है की आशू की हत्या से पहले उसकी पिटाई की गई थी और बाद में हत्या कर दी गयी । जिसकी जांच के लिए पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम मार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा । वहीं घटना पर पुलिस की तीन टीमें और सर्विलांस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।
फाइल फोटो
आस पास के लोगों से पूछताछ में मालूम हुआ कि जिस कार में आशू का शव मिला है । वह एक जनवरी की सुबह से इसी स्थान पर खड़ी थी । अब हत्या किसने और क्यों कि इसका पता तो पुलिस का खुलासा ही बताएगा ।
Leave a Reply