।*
शाह मोहम्मद
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों ने मुल्क, सूबे व शहर मे अमान कायम रहने, सभी मज़हबो मे आपसी भाईचारा मजबूत करनें की दुआ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की 96/39 कर्नलगंज, ऊँची सड़क स्थित दरगाह मे हुई।
जुमा की नमाज़ के बाद ग्रुप के पदाधिकारी खानकाहे हुसैनी पहुंचे जहां चादर गुलपोशी सलातो सलाम का नज़राना पेश कर दुआ की।
दुआ मे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने अल्लाह से अपने हबीब, मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके में मुल्क, सूबे व शहर मे अमनो-अमान कायम रहने, सभी मज़हबों मे अख़लाक-मोहब्बत भाईचारा मज़बूत रहने, अमन के दुश्मनों व नफरत पैदा करने वालोँ पर कहर नाज़िल करने, मुल्क मे तरक्की-खुशहाली देने, फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने, मुल्क व कानपुर शहर को बुरी नज़र व नफरत का ज़हर घोलने वालो से बचाने, शहर को अमन के दुश्मनों से महफूज़ रखने की* दुआ की।
दुआ मे *इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, सूफि मोईनुद्दीन चिश्ती, मोहम्मद शाहिद, हाजी जमील, मोहम्मद इस्लाम खान, नूर आलम, मोहम्मद शादाब, अयाज़ अहमद, मोहम्मद फाज़िल, गुलज़ार आलम, मोहम्मद रफीक, महबूब आलम खान, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद तौफीक, ज़ियाउद्दीन, मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद हफीज़, अबरार अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद नाज़िम, मोहम्मद माबूद, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, मोहम्मद हारुन, हाफिज़ हसीब अहमद आदि थे।
Leave a Reply