आज़म महमूद
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम बाबरी मस्जिद की शहादत व दंगों मे कत्ल किये गये बेगुनाहों की मगफिरत/एहसाले सवाब के लिए कुरानख्वानी व यौम ए दुआ मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब साहब की सदारत मे कर्नलगंज खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) मे हुई।
ज़ोहर की नमाज़ अदा करने के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की 96/39 कर्नलगंज ऊँची सड़क स्थित दरगाह मे पहुँचे उनके साथ दरगाहों के सज्जादानशीन भी थे जिसमें हकीम सिकंदर शाह के सज्जादानशीन सैय्यद शहज़ाद मियाँ, खानकाहे कश्फी के सज्जादानशीन अबुल हाशिम कश्फी, सूफी गुलाम मोहम्मद के सज्जादानशीन सूफी मोहम्मद हारुन चिश्ती थें।
खानकाहे हुसैनी मे कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया उसके बाद हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०)
की दरगाह मे चादर पेश की गयी व सलातों सलाम के बाद यौम ए दुआ हुई जिसमेँ अल्लाह से अपने हबीब के सदके मे हमारे मुल्क, सूबे व शहर मे अमनों अमान कायम रहने, बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद मारे गये बेगुनाह लोगों की मगफिरत करने, बाबरी मस्जिद की शहादत के ज़िम्मेदारों को सज़ा देने, हमारे मुल्क मे दहशतगर्दो का खात्मा करने, दहशतगर्द के ज़िम्मेदारों को तबाह और बर्बाद करने, नमाज़ की पाबंदी करने, हमारे मुल्क सूबे शहर मे खुशहाली देने, फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने, भाईचारा को मज़बूत करने, नफरत का ज़हर घोलने वालों को कुदरती कहर नाज़िल करने, हमारी खानकाहों, मस्जिदों व मदारिसों की हिफाज़त करने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दुआ मे *ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०)*, मौला अली, हसन हुसैन, हिंदुस्तान के सुल्तान गरीब नवाज़ के सदके मे शहर मे अमनो व अमान कायम रहने, हमारे शहर मे आपसी भाईचारा कायम रहने, अमन के दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने, बुराइयों से बचने, नफरत फैलाने व दहशतगर्दों के नापाक मंसूबो को नाकाम करने की दुआ की दुआ मे मौजूद लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
दुआ के बाद कानपुर नगर की आवाम से अमन के दुश्मनों से होशियार रहने, अफवाहों से दूर रहने, जिला प्रशासन का सहयोग करने, सोशल मीडिया मे किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज, वीडियों को लाईक व शेयर करने से बचने व अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल अपने क्षेत्र के सम्बंधित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को देने की अपील की गयी।
यौम ए दुआ मे *मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब, इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, शफाअत हुसैन, महबूब आलम, शारिक वारसी, हाफिज़ मोहम्मद हसीब, अयाज़ अहमद, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शादाब, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, अब्दुल रहमान, मोहम्मद जमशेद खान, मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद काशिफ, अलीमुज़्ज़फर, मोहम्मद अशफाक खाँ, मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद अज़हर, शारिक सूफी, कमालउद्दीन* आदि थे।
Leave a Reply