जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह क़े नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 20 खोए हुए मोबाईल फ़ोन क़ो बरामद कर उनके स्वामियों क़ो लौटाया
जिनकी अनुमानित क़ीमत लगभग 240000 लाख रुपए है
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत , पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर कमरुल हसन खान निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल अजीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न कम्पनीयो के 20 अदद मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल की मदद से बरामद किये गये है । आज दिनांक 30/08/2021 को सम्बन्धित आवेदक गणो को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द किया गया । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 240000 रु है । मोबाइल पाकर आवेदक गणो के चेहरे खिल उठे तथा उन्होने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा ।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम 1. उ 0 नि 0 नकुल सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 2. है0 का0 सुमित सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 3. का0 राहुल यादव थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 4. का0 नरेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 5. है0 का0 फिरोज खान सर्विलांस सेल
Leave a Reply