
दानिश खान
कानपुर । आज दिनांक 8 फरवरी को अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा के तत्वधान में रूपम चौराहा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज हाल में 810 वां उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के धर्म गुरुओं की मौजूदगी में इस दिन को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह आले के उर्स मौके पर सद्भावना दिवस मनाया गया क्योंकि विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत की अजमेर स्थित दरगाह से पूरी दुनिया में यकजहती भाईचारा एकता सद्भावना का संदेश दिया जाता है उनके उर्स के मौके पर पूरी दुनिया से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग अकीदत के फूल चढ़ाने उन की दरगाह पर पहुंचते हैं इसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष की नेता सोनिया गांधी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित देशभर के प्रमुख लोग हर साल अपना संदेश और चादर पेश करते हैं हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर इंसानियत की खिदमत करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाना कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने की उन्होंने कहा ख्वाजा साहब की तालीम आपको ज्यादा से ज्यादा आम करने की जरूरत है जिससे देश में अमन शांति और भाईचारा कायम रह सकेगा क्रिश्चियन धर्म गुरु पादरी डायमंड यूसुफ ने कहा कि आज हमें वह तराना याद आ रहा है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा जिसे सब धर्म के लोग बिना हिचकिचाहट गुनगुनाते हैं और अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज का यही मिशन था हमें उनके उर्स के मौके पर इंसानियत व एकता का संदेश मिलता है सिख समुदाय से सरदार राजेंद्र सिंह नीटा ने कहा कि आज कुछ लोग मजहबी नफरत फैलाकर मुल्क को तोड़ने की कोशिश करने में लगे हैं लेकिन ख्वाजा गरीब नवाज के मिशन इंसानियत की खिदमत को आम करने से नफरत फैलाने वालों के मन से दे नाकाम होंगे कारी अब्दुल मुट्टलिब ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने हमेशा मुल्क को जोड़ने का काम किया जिसकी मिसाल आज भी उनके आस्थानों पर देखी जा सकती है जहां पर हर धर्म के लोग हाजिरी देकर अपनी मुरादे पाते हैं गुरु प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हमें ख्वाजा साहब के बताए रास्ते पर चलकर मुल्कों को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की जरूरत है संगठन के उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की पूरी जिंदगी लोगों की मदद में गुजरी जो भी आपके पास अपनी फरियाद लेकर आता था उसकी झोली भर जाती थी आप की करामात से फैज पाकर उन लोग इस्लाम कुबूल कर लेते थे सर्व धर्म महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने अपने संबोधन में कहा कि आज सारी दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मनाया जा रहा है साथिया खाली हो रही है लेकिन आज सर्व धर्म महासभा उत्तर प्रदेश अपने मिशन इंसानियत की खिदमत को सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है हमें गर्व है कि हम उर्स के मौके पर सभी धर्म गुरु हिंदू मुस्लिम सिख इसाई को इकट्ठा करके सद्भावना दिवस बना रहे हैं और एकता का संदेश दे रहे हैं इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब इस्लाम खान आजाद पादरी डायमंड युसूफ सरदार राजेंद्र सिंह कारी अब्दुल मुट्टलिब सैयद हाजी जफर पादरी जॉनी संजीव साइलस सरदार गोविंद सिंह हाजी आमिर खान हाजी जुनैद खान मो शारिक सिद्दीकी फैज उल नबी असद सिद्दीकी महताब अंसारी खुर्शीद खान मोहम्मद नूर मोहम्मद उमर महताब आलम तासिफ खान आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply