कानपुर । शहर की सांस्कृतिक धरोहर गंगा ज़मुनी तहजीब का पर्याय गंगा मेला आज दिनांक 15 मार्च 2020 को मनाया गया । परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) परिवार ने सरसैया घाट पर अपना होली मिलन कैम्प लगाया । इस अवसर पर आए हुए गंगा मेला में समस्त पत्रकार साथियों एवं नगर वासियों का कैम्प में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन आईरा परिवार की ओर से किया गया । आईरा कैम्प में आईरा प्रदेश एव जिले के पदाधिकारी एव सदस्य मौजूद रहे ।
Leave a Reply