
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा आज शाम कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती थाना गजनेर के पीड़ित विश्वकर्मा परिवार से मिलने पहुंचे।साथ में पूर्वमंत्री भगवती प्रसाद सागर भी रहे मौजूद। बताते चले बीते दिनों कानपुर देहात के मोहन शुक्ला के पास पिकअप (लोडर) है। वह रात में पिकअप लेकर लौटा और रामवीर विश्वकर्मा के घर के सामने खड़ा कर दिया । रामवीर विश्वकर्मा जिनकी उम्र 60 वर्ष थी, और उनके भाई सत्यनरायन विश्वकर्मा की उम्र 70 वर्ष थी ने बोला कि गाड़ी यहाँ मत लगाओ। इस पर मोहन ने दोनों विश्वकर्मा बुजुर्ग भाईयों को बहुत गाली दिया।
गाली देते हुए घर गया और वहाँ से परिवार वालों के साथ लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर आया और सत्यनारायन व रामवीर विश्वकर्मा एक और विश्वकर्मा सदस्य की कुल्हाड़ी लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दिया।
बुजुर्ग सत्यनारायन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल रामवीर व एक अन्य की कानपुर हैलट में दम तोड़ दिया।
मोहन शुक्ला के परिवार वालों ने रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू समेत छह लोगों को पीटकर मरणसन कर दिया ।
Leave a Reply