
दानिश खान
कानपुर । आज 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डायरेक्टर अलीम अख्तर खान ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी
शहर क़ाज़ी मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब के हाथों झंडा फहराया गया कोचिंग के बच्चों ने राष्ट्रगान व अन्य देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया व आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया विशेष अतिथियों में फाउंडर ऑफ शम्सी हार्डवेयर दानिश सईद,एम जे ग्राफिक्स मोहम्मद जुनैद, दानिश खान, थाना प्रभारी बेकन गंज आरिफ रजा खां,यू पी पुलिस मोहम्मद सलमान, मुर्तजा खान,मोहम्मद सुलेमान,दैनिक समय व्यूज सुहैल आफताब,हल्ला बोल न्यूज इरफ़ान सिद्दीकी,समीर फरहत, अचिन अरोड़ा,मोहम्मद शाहिद अली,मुकीम अहमद,शराफत,शीनू शाह,फैज खालिद,अदनान,राखी गुप्ता, संजू झा,कुमार देवनानी, सलीस आदि लोग शामिल रहें।
Leave a Reply