◆ गणेश आरती में शामिल हुए सीसामऊ भाजपा प्रत्यशी सुरेश अवस्थी
कानपुर । गणेश महोत्सव के सातवे दिन जवाहरनगर में विराजमान सिद्धिविनायक महाराज को श्रद्धांलुओ ने बप्पा के जयकारों और अगले बरस तू जल्दी आ के उदघोष संग विदाई दी कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धांलुओ ने घरों में कुटुम्ब पूजन कर मोदक का भोग लगाया । जवाहर नगर निवासी संजय सिंह ने बताया कि हर वर्ष के भाति इस वर्ष संक्रमण को देखते हुए घर पर शांति पूर्वक ढंग से बाबा की आरती करके उनको भोग लगाते है । इस बार संक्रमण के कारण पंडालो में बप्पा के दर्शन न कर पाने का दुख जरूर है । परन्तु घर में महाराज के दरबार की रौनक पंडालो की शोभा जैसी ही लग रही है । आगे बताया कि पत्नी मधु सिंह और बच्चों संग आरती के लिए सुबह शाम मोदक व पकवान बनाते है । आरती के समय पूरे मोहल्ले के लोंग घर मे आ जाते है । विसजर्न में मालू गुप्ता,अजय शुक्ला,शिखर सिंह,यश गुप्ता,राघव बाजपेई,वैभव शुक्ला,सचिन मिश्रा,यश ठाकुर, हिमांशु सिंह,गौरव दिर्वेदी आदि लोंग मौजूद रहे ।
Leave a Reply