कानपुर । निर्भीक पत्रकारिता के जनक पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की 131 वी जयंती पर उन्हीं के द्वारा 1929 में स्थापित गणेश सेवा आश्रम नर्वल के तत्वधान में आगामी 26 अक्टूबर 2021 को रागेद्र स्वरूप प्रेक्षा ग्रह सिविल लाइंस में राष्ट्रवाद संप्रदायिकता विषय पर सेमिनार का होगा आयोजन हुआ । जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के मुर्यधन विद्वानों के विचार साझा होंगे और इस पर चर्चा भी होगी राष्ट्रवाद की अवधारणा समावेशी समाज पर आधारित है जिसमें भिनता पर अभिनता समाहित है । आज की सेमिनार मैं उपस्थित अध्यक्ष गणेश सेवा आश्रम श्री अरविंद चतुर्वेदी डॉक्टर राज तिलक विनोद पांडे महामंत्री आकर्षण तिवारी समिति के सदस्यों ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी संवाददाता दानिश खान।
Leave a Reply