सिद्घनाथ घाट पर जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक अन्तिम संस्कार किया जायेगा
कानपुर । कोविड 19 से जूझ रही कानपुर महानगर की जनता को लाल बंगला के कुछ व्यापारी अन्तिम संस्कार के नाम पर लूट रहे है जिस पर लाल बंगला के आस पास के लोगो मे आक्रोश व्यापक है । जिसकी जानकारी होने पर आज हरजिंदर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने माइक से एनाउंसमेंट करके अन्तिम संस्कार सामागी मे ज्यादा रूपये न लेने की अपील किया ।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के भाई भारत गुजराल ने बताया कि आक्सीजन आपूर्ति से जुड़े उपकरण खरीदने के लिए तीन करोड रूपये विधायक निधि से अवमुक्त किये व जाजमऊ के सिद्घनाथ घाट पर विघुत शवदाह गृह के निर्माण के लिये बजट पास करा लिया है,जल्द ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा व सिद्घनाथ घाट पर अन्तिम संस्कार मे आये गरीब, असहाय और जरूरत मंदो को अन्तिम संस्कार के लिए निशुल्क सामगी भी दी जा रही है व लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है ।
Leave a Reply