कानपुर । कोविड-19 की महामारी को देखते हुए गरीब असहाय मजदूरों को सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जवाहरनगर,ईदगाह,दर्शनपुरवा,जरीब चौकी में गरीब असहाय परिवारों को चावल,आटा,दाल,गरीब परिवारों को वितरित किया,सभी नगर वासियों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की कोविड 19 वायरस इस समय भारत में काफी हद तक फैल चुका है हालांकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है । जिसका श्रेय सरकार को जाता है ,क्योंकि सही समय पर सरकार के द्वारा लॉकडाउन जैसे कुछ ठोस कदम उठाने के कारण यह आंकड़ा अभी तक नियंत्रण में है , इसी क्रम में सरकार ने लाकडाउन -3 की घोषणा करते हुए राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई !
किंतु सबसे ज्यादा लाकडाउन में समस्याएं दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैदा हुई है इस समय पूरे देश में बंदी होने के कारण उनको काम नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण वह भयंकर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं । इसी क्रम में कुछ समाजसेवियों और नेताओं ने उन गरीबों की सुध ली है , जिसमें कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सबसे आगे हैं इन्होंने लाकडाउन के पहले ही दिन से इन दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भोजन राशन एवं सब्जियों जैसे महत्वपूर्ण खाद्य सामग्रियों का लगातार वितरण कर रहीं हैं गरीब लोगों एवं दिहाड़ी मजदूरों जिनको संकट उत्पन्न होने के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है , उनको भोजन की व्यवस्था करा कर सभी को वितरित किया!
Leave a Reply