कानपुर । गहोई वैश्य महिला मंडल का डांडिया एवं गरबा रास गहोई भवन साकेत नगर कानपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें गहोई समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । डांडिया में हुई प्रतिस्पर्धा में जजों द्वारा बड़ी बारीकी से निर्णय लिए गए। जिसमें गरबा डांस में मधु घुरा को प्रथम एवं आरती नीखरा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।ड्रेस प्रतिस्पर्धा में शिल्पी घुरा को प्रथम स्थान मिला तथा बच्चों के डांस में मुस्कान सेठ को प्रथम और आयुषी नीखरा को द्वितीय पुरस्कार मिला ।बच्चों की ड्रेस प्रतिस्पर्धा में प्रियांशी घुरा को प्रथम स्थान मिला ।कार्यक्रम के बाद स्वलपाहार एवम खाने–पीने की व्यवसथाऐं भी समाज के सदस्यों के लिए थीं।कार्यक्रम संयोजक पुष्पा कुचिया, रश्मि सुहाने ,आशा घुरा, इंद्रा लहरिया, निधि गेडा,श्वेता नीखरा ,चेतना बिस्वारी, आरती नीखरा, शालिनी सिपोल्या समेत सैकड़ों की तादाद में गहोई समाज की महिलाएं उपस्तिथ रहीं।
Leave a Reply