लखनऊ कानपुर हाईवे जाम
कानपुर । मुल्क को तोड़ने और नफरत की आग में झोंकने की साजिश के तहत पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान में म नरसिंहमानन्द सरस्वती द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर लखनऊ हाईवे जाजमऊ चेक पोस्ट पर बाद नमाज़ जुमा चक्का जाम किया गया । जिसमें कसीर तादाद में आशिके रसूल ने हिस्सा लिया । नरसिंहमानन्द की अभी तक गिरिफ्तारी ना होने पर लोगों ने गम और गुस्से का इज़हार यति नरसिंहमानन्द का पुतला फूंक कर किया चेक पोस्ट के चारों ओर भारी फोर्स तैनात थी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति व माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कानपुर के माध्यम से भेजा गया । प्रदर्शन मे नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं, पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो को रासूका लगाओ गुस्ताख रसूल की एक सज़ा सर तन से जुदा, सर तन से जुदा के ज़बरदस्त नारे लगा कर अपने गुस्से का इजहार करते नज़र आए ।
आखिर क्यों अभी तक योगी सरकार सोई हुई है किया चाहती है योगी सरकार उत्तर प्रदेश में इसी तरह आंदोलन होते रहें इन सवालों का जवाब योगी सरकार को देना चाहिए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा 13 अप्रैल तक गिरिफ्तारी ना होने पर पूरा रमज़ान इसी चेक पोस्ट पर गुज़ार देंगे । इस मौके पर दस हजार से अधिक की तादाद में लोग मौजूद थे ।
यहां मौलाना हस्सान कादरी, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,नासिर खान, इखलाक अहमद डेविड, उमर मारुफ, सैफ खान, नेहा खान, हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी,आमिर जावेद,शाज़ेब खान,शहाब आलम, मोहम्मद ईशान, युसुफ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैज़ बेग, अरसलान अहमद, सोनू अहमद, वैस सलमानी, सैय्यद सुहेल, नूर आलम, शहनावाज अन्सारी,प्रदीप यादव, शावेज खान, नवेद अन्सारी, सैफी अन्सारी, अनुज पाण्डेय, आमिर खान, शारिक इकबाल, शहनावाज अहमद, शारिक सोलंकी, राहुल वर्मा, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, साकिब मिर्जा, एजाज रशीद, मोहम्मद सुफियान, वैस कुरैशी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी आदि थे ।
Leave a Reply