
दानिश खान
कानपुर । आज जनपद कानपुर नगर के अंदर कैलाश आश्रम गुप्तार घाट कर्मकांड गुरु आचार्य श्री नितिन मिश्रा के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है । जिसके मध्य से महाराज जी ने बताया किस प्रकार से भरत जी भगवान की प्राप्ति 3 जन्मों में कर पाए जब जब इस धरा पर पाप बढ़ जाता है । प्रभु के भक्तों पर अत्याचार होने लगता है तब श्री हरि नारायण मानव तन प्राप्त करके धरती पर धर्म की स्थापना करने के लिए आते हैं और पापियों का नाश करते हैं कथा में आचार्य के द्वारा यह भी बताया गया कि व्यक्ति अपने कर्म का फल पहले धरती पर ही भोक्ता है उसके कर्म के अनुसार उसके पाप पढ़ने का निश्चय होता है । इसलिए धरती पर हर मानव को मानवता के साथ एक दूसरे व्यक्ति की हर संभव मदद करनी चाहिए । भगवान माधव का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें आचार्य गोविंद मिश्रा अंशुमान शुक्ला दीपक तिवारी शुभांसू मिश्रा आशीष त्रिवेदी अनुराग शुक्ला आदी जन उपस्थित रहे।
Leave a Reply