कानपुर । पंथ दर्दी विचार मंच उत्तर प्रदेश व पंथ सेवी बीबीआ दा जत्था ने गुरद्वारा रंजीत नगर कानपुर में सिक्खो ७वे गुरु, गुरु हरराय महाराज का ३९१वा प्रकाश उत्सव बडी ही श्रद्धा व भक्ति भाव से सुखमनी साहिब के पाठ कीर्तन समागम कर मनाया गया । जिसमें कानपुर के विभिन्न गुरुद्वारा साहब के२१ बीबीयो के जत्थो ने भाग लिया व उन्हें जत्थे की प्रधान बीबी कुलदीप कौर नीना बहन ने सम्मानित भी किया । विशेष अतिथियो को मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर सिंह नीटा ने सम्मानित किया मुख्य रूप से सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला,गोविंद सिंह लाडी, राजिंदर सिंह नीटा, प्रिथिपाल सिंह बिल्ला, कुलदीप कौर नीना बहन ,हरजीत कौर रिंकू, जसबीर कौर बिल्ला , सुरिंदर कौर तरन कौर, जसपाल सिंह होरा,जसबीर कौर रोजी, हरप्रीत कौर विंकी,हरजीत कौर करती, हरजीत कौर अरोरा, प्रतिपाल सिंह काका, सहजप्रीत सिंह गोविंद, चरन जीत सिंह सोनी, मनमीत सिंह, मैंबर आदि सैकड़ों संगत उपस्थित थी ।
Leave a Reply