कानपुर । गुरुद्वारा बाबा नामदेव सब्जी मंडी किदवई नगर में कार्यक्रम संयोजक नीतू सिंह के नेतृत्व में कक्षेत्रिय टाक सभा व गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति हर साल की तरह बनामलीपुर गुरमन समागन के रूप में गुरुद्वारा साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत खजूरी रागी रविंदर सिंह राजा द्वारा गुरुवाणी कीर्तन गायन के साथ गुरुद्वारा कीर्तन गढ प्रेमी जत्थे द्वारा शबद गोविंद गोविंद गोविंद संत नामदेव मंन लीणा का शबद गायन किया गया व प्रतिपाल सिंह बिल्ला ने भगत शिरोमणि नामदेव के जीवन पर अनेक शब्दों द्वारा व्याख्या करते हुए उनके जीवन प्रकाश डाला। नानक देव जी से लगभग 2 साल पहले महाराष्ट्र जन्म लिया था इनकी वाणी गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित जिसको गुरु नानक नाम लेवा संगत नतमस्तक हो गायन बस श्रद्धा सुमन अर्पित करती है ।
Leave a Reply