कानपुर । आवास विकास कल्याणपुर वाली,पिछले 15 वर्षों से लंबित सड़क के पुनर्निर्माण के संबंध में,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,कानपुर मंडल के कमिश्नर सुधीर बोबड़े के कैंप कार्यालय में जाकर एक प्रतिवेदन दिया । और जनहित में उक्त सड़क को बनवाने को कहा। प्रतिवेदन में विधायक ने,कमिश्नर से कहा कि,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा होने वाली, विकास कार्यों की समीक्षा के पूर्व,हम आशा करते हैं कि यह सड़क जनहित में बनने की दिशा में अग्रसर होगी। उक्त सड़क से संबंधित जिन जिन स्तर पर, विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा कार्रवाई की गई थी,उसको अपने प्रतिवेदन में संज्ञान दिया।इसके साथ ही, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी (लगातार) गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत होने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ी, छठ मैया के आगामी पूजन को देखते हुए,सीटीआई चौराहे से नौरैया खेड़ा तक नहर की दोनो तरफ, सड़क का निर्माण कराने का भी,आग्रह किया गया ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,नगर पार्षद दीपक सिंह एवं राजा पंडित आदि थे ।
Leave a Reply