जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । क्षेत्रीय कार्यालय की उपनिदेशिका आराजकताओं और तानाशाही, अभ्रदता व क्रीडा संकुल में मनमानी के खिलाफ खेलकूद छात्रों ने जिलाधिकारी पर धरना प्रदर्शन किया । अपनी मांगों को लेकर कहा कि खिलाड़ियों के साथ उपनिदेशिका द्वारा अत्यन्त शर्मिदगी वाला दुर्वव्यहार हो रहा है । खिलाड़ियों को खेल से पलायन करने के लिए मजबूर, महिला व पुरुष खिलाड़ियों की तलाशी लेना, अभ्रद शब्दों का प्रयोग, तलाशी में मोबाइल आदि जमा करा लेना । महिला खिलाड़ियों के शारीरिक स्वरूप पर गन्दी टिप्पणी करना । लड़के व लड़की सभी खिलाड़ियों से गाली देकर अभद्र भाषा में बात करना। खेलों को सुचारू रूप से ना चलाना, बल्कि खेलों को बंद करना। किसी बात पर खिलाड़ियों द्वारा निवेदन करने पर बिना सुने गाली देकर भगा देना । खेल के लिए खेल सामग्री आदि न उपलब्ध कराना।. राष्ट्रीय स्तर व पदक विजेताओं को खेल परिर्वतन के लिए दबाव बनाना। खिलाड़ियों के अभिभावकों के सम्पर्क करने पर दुर्वव्यवहार करना। अभद्रता कर भगा देना । गरीब खिलाड़ियों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करना। खिलाड़ियों को अपने नेताओं व अधिकारियों से सम्पर्क है उसकी धमकी देना। कोई भी खिलाड़ी किसी को भी मेरी शिकायत करेगा उसका कैरियर खराब कर दूंगी ऐसी धमकी देना। खिलाड़ी अत्यन्त आहात है और खेल को छोड़ने के लिए विवश है। करबद्ध निवेदन है कि खेल हित में उपरोक्त बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर उपनिदेशिका को निलम्बित कर जाँच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करें ।
Leave a Reply