
कानपुर । सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक ज्ञापन डीसीपी दक्षिण कानपुर नगर को दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि अलजजीरा नामक न्यूज़ पोर्टल पर विदेशी लेखक ग्रेगरी स्टैंटन द्वारा भ्रामक प्रचार करते हुए भारत मे मुसलमानों का नरसंहार किये जाने की बात की गई है।जिससे विदेशों में भारत की छवि खराब हुई है और विदेशी शक्तियों के द्वारा प्रायोजित इस बयान से देश का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है।
ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मो कौसर हसन मजीदी ने बताया कि अलजजीरा न्यूज़ पोर्टल पर लिखे गए विदेशी ग्रेगरी स्टैंटन के लेख से भारत की गरिमा विदेशों में धूमिल हुई है और जिसके कारण देश के राष्ट्रवादियों को ठेस पहुंची है।
सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन राष्ट्र के खिलाफ की जा रही इन हरकतों की घोर निंदा करता है साथ ही सम्पूर्ण भारत मे एसोसिएशन की ओर से चलाए जा रहे ज्ञापन अभियान के द्वारा भारत सरकार से मांग करता है कि ग्रेगरी स्टैंटन और अलजजीरा को भारत मे प्रतिबंधित किया जाए।
इस अवसर पर मौजूद राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सै अबूजर ज़ैदी ने कहा कि हुकूमते हिन्द से मुतालबा है कि ग्रेगरी स्टैंटन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर इंटरपोल की सहायता से भारत लाकर मुकदमा चला कर दंडित किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हसनैन रज़ा क़ादरी यूथ विंग उत्तर प्रदेश महाससिव काशिफ़ बरकाती ज़िला उपाध्यक्ष कानपुर नगर शीबू खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply